ब्रसल्ज, 13 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री टरीजा मे के ब्रेक्जिट करार को ब्रिटेन की संसद ने बीते मंगलवार देर रात खारिज कर दिया। वहीं यूरोपीय संघ ने बिना किसी करार के ही अलग होने की चेतावनी देते हुए कहा वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता।
यूरोपीय संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस परिणाम पर खेद जताया और कहा कि वे जिद पर अड़े सांसदों का वोट जीतने में टेरेजा मे की आगे कोई मदद नहीं कर पाएंगे। अगर ब्रिटेन की संसद यूरोपीय संघ के साथ हुए समझौते को मंजूर करने में विफल रहती है और यूरोपीय संघ इस पर अधिक समय देने के लिए तैयार नहीं होता है तो ब्रिटेन 29 मार्च को यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौते के बाहर हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!