अंकारा, 04 फरवरी, (वीएनआई) तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा है कि निचले स्तर पर सीरिया के साथ वार्ता जारी है। साथ ही उन्होंने दमिश्क के साथ उच्च स्तर पर किसी संपर्क से इनकार किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार एर्दोगन ने एक इंटरव्यू में कहा, सीरिया के साथ निचले स्तर पर वार्ता निश्चित तौर पर जारी रहनी चाहिए, भले ही यह बड़े नेताओं के बीच न हो। गौरतलब है तुर्की ने 2011 में गृह युद्ध की शुरुआत के समय सीरियाई सरकार के साथ सभी संपर्क तोड़ दिए थे और कुछ विद्रोही समूहों को समर्थन देकर राष्ट्रपति बशर-अल-असद को सत्ता से बेदखल करने का प्रयास किया था। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लदिमिर पुतिन ने जनवरी मेंमॉस्को में एर्दोगन के साथ मुलाकात में यह सुझाव दिया था।
No comments found. Be a first comment here!