दुबई, 27 दिसंबर, (वीएनआई) ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में आज तड़के देश के एकमात्र परमाणु संयंत्र के पास मध्यम भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, ईरान के बुशहर प्रांत में आज सुबह 5:23 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था और भूकंप की गहराई 38 किलोमीटर थी। जबकि भूकंप का क्षेत्र परमाणु संयत्र के पास 38 किमी. तक था। अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। गौरतलब है भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिहाज से ईरान काफी संवेदनशील है। ईरान के कई शहर अतीत में भूकंप के कारण काफी नुकसान झेल चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!