दुशांबे, 17 सितंबर, (वीएनआई) ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमली रहमान से भी मुलाकात की।
एस जयशंकर ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'चीन के विदेश मंत्री से दुशांबे में एससीओ की बैठक से इतर मुलाकात हुई। अपने सीमावर्ती क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी पर चर्चा की और यह रेखांकित किया कि शांति बहाली के लिए यह बेहद जरूरी है और यह द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का आधार है।' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एससीओ की बैठक के बाद दोनों पक्षों ने वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि भारत सभ्यताओं के टकराव संबंधी किसी भी सिद्धांत का पालन नहीं करता।
एक अन्य ट्वीट में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को सन्देश देते हुए लिखा, यह भी आवश्यक है कि भारत के साथ अपने संबंधों को चीन किसी तीसरे देश की निगाह से नहीं देखे। जहां तक एशियाई एकजुटता की बात है तो चीन और भारत को उदाहरण स्थापित करना होगा।
गौरतलब कि विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुशांबे पहुंचे हैं।
No comments found. Be a first comment here!