बुखारेस्ट 31 अक्टूबर (वीएनआई)रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में एक नाइटक्लब में कल (शुक्रवार) रात आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है और 150 से अधिक लो्गों के घायल होने की आशंका है .प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कलेक्टिव नाइट क्लब के अंदर आतिशबाजी की गई, जिसके कारण एक पिलर और क्लब की छत पर आग लग गई और ब्लास्ट के साथ तेज धुंआ निकला, जिसके बाद वहां से बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई.आपातकालीन सेवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में घायल हुए 155 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उस समय क्लब में क़रीब 400 लोग मौजूद थे. क्लब में एक रॉक कंसर्ट चल रहा था और वहां मुफ़्त प्रवेश था इसलिये आम दिनों की तुलना में क्लब में अधिक भीड़ थी|
प्राप्त सूचना के अनुसार हेल्थ मिनिस्ट्री ने लोगों से ब्लड डोनेशन करने की अपील की है। कैबिनेट मंत्रियों की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई गई है। रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस आयोहानिस ने फ़ेसबुक पर लिखा कि उन्हें इस घटना से गहरा दुख पहुंचा है.