नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) भारत दौरे पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के साथ तीन अरब डॉलर से ज्यादा कीमत के रक्षा सौदों के समझौते पर दस्तखत कर पाकिस्तान को फिर से चेतावनी दी है।
दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की हुई मीटिंग में भारत-अमेरिका के बहुआयामी संबंधों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान दोनों देशों ने रक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद से लेकर व्यापार के कई मुद्दों पर सहमति जाहिर की।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा वार्ता में बातचीत के मुद्दों की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है और वह ज्यादा संतुलित भी हुआ है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच जल्द ही बड़ी ट्रेड डील पर बातचीत शुरू होने वाला है।वहीं भारत और अमेरिका के बीच तीन एमओयू साइन हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा हमारे वाणिज्य मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पर भी बेहद सकारात्मक बातचीत हुई। हम दोनों में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों टीमों को जल्द ही ट्रेड टॉक्स को कानूनी आकार देना चाहिए। हम एक बड़ी ट्रेड डील पर बातचीत भी शुरू करने जा रह हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह भारत की मेहमानवाजी से बेहद प्रभावित हैं। ट्रंप ने भी अपने बयान में आतंकवाद का जिक्र करते हुए फिर से पाकिस्तान का नाम लिया। उन्होंने कहा आज हमारी चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी और मैंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता जताई। इस प्रयास में अमेरिका पाकिस्तान के साथ भी काम कर रहा है ताकि उसकी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों का सामना किया जा सके।
No comments found. Be a first comment here!