नई दिल्ली, 24 फरवरी, (वीएनआई) भारत दौरे पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दौरे के पहले दिन अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफ की। उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने भी संबोधित किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद में लंबे रोड शो के बाद मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने इस दौरान अमेरिका को भारत का सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि पीएम मोदी एक सच्चे चैम्पियन हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ गुजरात के नहीं बल्कि देश के लिए गर्व हैं, जो असंभव को संभव बना सकते हैं। प्रधानमंत्री की अगुवाई में आज भारत तरक्की कर रहा है और ये विकास की यात्रा दुनिया के लिए मिसाल है। आज भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी शक्ति बन गया है। भारत ने एक दशक के भीतर ही कई करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला।
ट्रंप ने आगे कहा कि हम इस असाधारण आतिथ्य को हमेशा याद रखेंगे। भारत हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखेगा। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने अपने जिंदगी में काफी मेहनत की और चायवाले की तरह शुरुआत की, उन्होंने अपने पिता की चाय की दुकान पर काम किया। उन्होंने इस दौरान उज्जवला योजना, इंटरनेट सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया। अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि आज भारत बड़ी शक्ति बनकर उभर रहा है, जो इस सेंचुरी की सबसे बड़ी बात है।
No comments found. Be a first comment here!