वॉशिंगटन, 05 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा अमेरिकी सरकार में आंशिक कामबंदी को कई सालों तक जारी रह सकती हैं।
गौरतलब है अमेरिकी सरकार का आंशिक तौर पर काम ठप हुए अब तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ने शीर्ष डेमोक्रेट्स से मुलाकात के बाद कहा कि वह अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए कांग्रेस को नजरअंदाज करते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा भी कर सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जब तक उन्हें सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फंडिंग नहीं मिलती, वह किसी भी बिल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। उनके इस कदम का डेमोक्रेट्स विरोध कर रहे हैं। देश में 22 दिसंबर से लगभग 800,000 संघीय कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। वहीं इस मामले को सुलझाने के लिए वाइट हाउस में बीते शुक्रवार को हुई बैठक के बारे में ट्रंप ने शुरू में सकारात्मक बातें कही थीं और इसे बहुत सकारात्मक बताया था।
No comments found. Be a first comment here!