नई दिल्ली, 19 अगस्त, (वीएनआई) अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के वित्तीय फाइनेंस मैनेजर जबीर मोती को लंदन के हिल्टन होटल से यूके पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।
लंदन पुलिस इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। जबीर मोती दाउद इब्राहिम, उसकी पत्नी और परिवार के तमाम सदस्यों के कराची और दुबई स्थित संपत्ति की देखरेख करता था। जबीर पाकिस्तानी नागरिक है और उसके पास यूके का 10 साल का वीजा है। जबीर दाउद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन, बेटे मोइन नवाज, बेटी महरूख, मेहरनी और दामाद जुनैद और औरंगजेब के वित्तीय मामलों को देखता है। दाउद की बेटी मेहरीन की शादी पूर्व पाक क्रिकेटर जावेद मियादाद के बेटे से हुई है, जबकि छोटी बेटी माजिया अविवाहित है। जबीर दाउद के तमाम बिजनेस जोकि पाकिस्तान में फैला है उसकी देखभाल कर सता है, साथ ही मिडल ईस्ट, यूके और यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण इस्ट एशिया के भी व्यापार को देखता है।
गौरतलब है कि मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाउद को स्पेशली डेजिग्नेटे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा चुका है, जिसमे 250 लोगों की मौत हो गई थी। उसपर हत्या, फिरौती, सुपारी किलिंग, ड्रग्स, आतंकवाद जैसे तमाम मामले दर्ज हैं। ऐसे में जिस तरह से उसके करीबी जबीर मोती को यूके से गिरफ्तार किया गया है वह डी कंपनी के लिए बड़ा झटका है।
No comments found. Be a first comment here!