बीजिंग, 30 जुलाई (वीएनआई)| चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज कहा कि चीन को 'हमला करने वाले सभी दुश्मन को हराने और विश्व शांति की रक्षा' के लिए पहले से कहीं ज्यादा मजबूत सेना की जरूरत है।
1 अगस्त को मनाई जाने वाली चीनी सेना की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि चीन आत्मविश्वास और क्षमता के साथ विश्वस्तरीय सशस्त्र बलों का निर्माण करेगा। उन्होंने सेना से एक मजबूत सैन्य शक्ति के निर्माण में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के विचारों को लागू करने, चीनी विशेषताओं के साथ सेना को मजबूत बनाने के मार्ग का पालन करने और सेना को विश्वस्तरीय बनाने का आग्रह किया।
शी ने कहा, हमारे वीर सशस्त्र बलों में हमलावर दुश्मनों को हराने और राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने का आत्मविश्वास और क्षमता है।यह पहली बार है जब चीन ने 1949 में साम्यवादी व्यवस्था अपनाने के बाद सैन्य परेड के साथ सेना दिवस मनाया है। शी ने कहा, पिछले 90 वर्षों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पार्टी बैनर को ऊंचा और राष्ट्र की उम्मीदों को बनाए रखा है।
No comments found. Be a first comment here!