बीजिंग, 2 मई (वीएनआई)| चीन ने अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल के गुरुवार से शुरू हो रहे बीजिंग के दो दिवसीय दौरे का स्वागत किया है।
चीन के उप प्रधानमंत्री ल्यू हे चीन और अमेरिका के साझा हितों वाले आर्थिक व व्यापारिक मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडलके साथ चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस ने सोमवार को एक बयान में कहा था, इस प्रतिनिधिमंडल में चीन में अमेरिका के राजदूत टेरी ब्रैनस्टैड, वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस व यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव (यूएसटीआर) रॉबर्ट लिथिजर शामिल हैं।
चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बीते सप्ताह कहा था कि चीन वर्तमान व्यापार संघर्ष को वार्ता के जरिए हल करने की अमेरिका की इच्छा का सम्मान करता है।ली ने कहा, "व्यापार संघर्ष में कोई विजेता नहीं होता।" उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बैठकर वार्ता करने से ही समाधान तलाशे जा सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!