मुंबई, 22 जुलाई (वीएनआई)। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अनिल कपूर का कहना है कि दिवंगत अभिनेता और फिल्मकार राज कपूर का उनके जीवन पर विशेष प्रभाव रहा है।
अपनी आगामी फिल्म 'मुबारकां' के प्रचार के दौरान गुरुवार को जब अभिनेता अर्जुन कपूर ने अनिल से पूछा कि मनोरंजन जगत में उन पर सबसे अधिक किसका प्रभाव रहा, अनिल ने कहा, "राज कपूर का। वह सबसे बड़े शोमैन, शानदार कलाकार, महान निर्देशक थे। उनकी फिल्में बेहद मनोरंजक होती थीं। अनिल ने कहा, "उनकी फिल्मों का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर भी बेहद अनोखा होता था। वह एक शानदार फिल्मकार थे, जो अभिनेत्रियों को बेहद खूबसूरती से पेश करते थे। मुझे नहीं लगता कि कोई और फिल्मकार उस प्रकार अभिनेत्रियों को पेश कर पाया, जितनी खूबसूरती से राजकपूर ने किया। इसलिए फिल्म उद्योग से उनका मुझ पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा। अनीज बज्मी निर्देशित 'मुबारकां' 28 जुलाई को रिलीज होगी।
-
No comments found. Be a first comment here!