बीजिंग, 18 सितम्बर, (वीएनआई) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अगले माह भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होने वाली मुलाकात को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों नेताओं की मीटिंग में कश्मीर मुद्दे का जिक्र नहीं होगा।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि दोनों नेता मुलाकात में रणनीतिक सोच और संबंधों की एक विस्तृत तस्वीर के बारे में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कश्मीर जैसी बातें मुलाकात में कोई बड़ा मुद्दा होंगी। लेकिन हां, दोनों नेताओं को जो सही लगेगा, उस पर बातचीत की जाएगी। गौरतलब है चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी इस बयान को भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक विजय करार दिया जा रहा है। वहीं जिनपिंग 11 अक्टूबर को भारत आएंगे। वह अपने भारत दौरे पर पीएम मोदी के साथ दूसरे अनौपचारिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!