वॉशिंगटन, 17 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत में लगातार जारी टीकाकरण अभियान से रोज नए नए बने रहे रिकॉर्ड के बीच विश्व बैंक ने भारत के टीकाकरण अभियान की तारीफ की है।
विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने बीते शनिवार को वाशिंगटन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार को लेकर भारत सरकार की जमकर तारीफ की है और भारत को बधाई दी है। विश्व बैंक ने अपने बयान में कहा, वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट मलपास ने भारत के कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान पर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी और वैक्सीन उत्पादन और वितरण में भारत की अंतर्राष्ट्रीय भूमिका के लिए मंत्री सीतारमण को धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है भारत में इतनी तेज रफ्तार से वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है, कि अगले कुछ ही दिनों में भारत में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दे दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!