नई दिल्ली, 11 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का कैंपेन सॉन्ग 'लगे रहो केजरीवाल' लॉन्च कर दिया है।
संगीतकार विशाल डडलानी द्वारा तैयार 2 मिनट 53 सेकंड के इस गीत में बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक जनता के नाम किए जाने का जिक्र है। केजरीवाल को दिल्ली का बेटा बताते हुए कहा गया है कि वह आम से भी आम आदमी हैं। यह भी कहा गया है कि वह दिल्ली वालों की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए जिद पर अड़े हुए हैं। गीत को केजरीवाल और आम लोगों पर ही केंद्रित किया गया है। पार्टी के अन्य नेताओं को इसमें जगह नहीं मिली है। सिर्फ एक फ्रेम डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया नजर आते हैं। गौरतलब है आप के पूर्व सदस्य डडलानी ने ही पिछले साल '5 साल केजरीवाल' गीत को भी कंपोज किया था। वहीं दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे।
No comments found. Be a first comment here!