बीजिंग, 1 अक्टूबर (वीएनआई)| चीन आज अपना 68वां राष्ट्रीय दिवस मना रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए तियानमेन चौक पर 115,000 लोग इकट्ठा हुए।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सुबह 6.07 बजे सुरक्षाबलों की देखरेख में तियानमेन चौक पर राष्ट्रीय ध्वज लाया गया। राष्ट्रगान 'मार्च ऑफ द वॉलिंटियर्स' बजने पर लोग शांत होकर खड़े हो गए और इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद शांति के दूत माने जाने वाले 10,000 कबूतरों को आसमान में छोड़ा गया। तियानमेन चौक के परिदृश्य में 17 मीटर ऊंची फूलों की टोकरी की आकृति दिखाई दे रही थी। इस टोकरी में अनार, सेब, चीनी गुलाब थे।
तियानमेन चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देखना चीन का राष्ट्रीय दिवस मनाने का तरीका है। कुछ लोग यहां ध्वजारोहण देखने के लिए आए तो कुछ देशभक्ति की भावना जताने के लिए आए थे। बीजिग इन्फॉर्मेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी की प्रथम वर्ष की छात्रा यांग युआनयांग ने कहा, "हम जब इस अवसर पर राष्ट्रगान गाते हैं तो बहुत भावुक हो जाते हैं।" चीन के नए राष्ट्रगान कानून के मुताबिक, रविवार से अब राष्ट्रगान को सार्वजनिक कार्यक्रमों में ही गाया जा सकेगा।
No comments found. Be a first comment here!