लाहौर, 13 जुलाई, (वीएनआई), पाकिस्तान के मास्तुंग के दारेंगढ़ में बलुचिस्तान अवामी पार्टी की एक रैली में आज आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 33 लोगों की मौत और 25 के जख्मी होने की खबर है। पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकियों ने दूसरी बार चुनावी रैली को निशाना बनाया है।
बीएपी उम्मीदवार नवाबजादा सिराज रायसानी के रैली में यह हमला हुआ है। इस हमले में पार्टी उम्मीदवार रायसानी की मौत हो गई है। पाकिस्तान में पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार चुनावी रैली को निशाना बनाया गया है। इससे पहले पाकिस्तान में अवामी नेशनल पार्टी को आतंकियों ने निशाना बनाया था, जिसमें पार्टी उम्मीदवार हारून बिलौर समेत 22 लोगों की मौत हुई थी। वहीं लश्करी रायसानी ने कहा है कि उनके भाई सिराज भी इस हमले में मारे गए हैं। साथ ही लश्करी ने कहा कि उन्हें और असलम रायसानी को भी धमकियां मिल रही है। इस हमले में घायल हुए 25 लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। हमले को देखते हुए क्वेटा हॉस्पिटल इमरजेंसी घोषित कर दी है। रायसानी दूसरे उम्मीदवार है, जो हमले का शिकार हुए हैं। हमले का शिकार हुए रायसानी बलुचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाज असलम रायसानी के भाई है, जो पीबी 35 संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले थे। फिलहाल किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
No comments found. Be a first comment here!