पैराडाइज, 13 नवंबर, (वीएनआई) अमेरिका के उत्तरी कैलिफॉर्निया के जंगल में लगी भीषण आग में 13 और लोगों के मरने की सूचना मिली है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।
राज्य के इतिहास में यह सबसे घातक जंगल में आग लगने की घटना हो गई है। इस आग ने समूचे पैराडाइज शहर को तबाह कर दिया है। मृत लोगों के शव जली हुई कारों, घरों के मलबे या उनके वाहनों के पास मिले हैं। कुछ मामलों में तो सिर्फ जली हुई हड्डियों के अवशेष मिले हैं। शवों की तलाश अब भी जारी है। 27,000 लोगों की आबादी वाले शहर में आग लगने के 4 दिन बाद शेरिफ की गणना में सैकड़ों लोगों का पता नहीं लग रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अधिकारियों को शवों की पहचान के लिए मोबाइल डीएनए लैब और फरेंसिक मानवविज्ञानियों को बुलाना पड़ा। गौरतलब है लॉस ऐंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में 1933 में लगी आग में 29 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, उत्तरी कैलिफॉर्निया के वाइन कंट्री में जंगल में लगी आग की कई घटनाओं में 44 लोगों की मौत हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!