टुंपा की \'सुन ली है\' उपरवाले ने, अब वो \'रोयेगी नही\',महकायेगी दुनिया को

By Shobhna Jain | Posted on 11th Jul 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली 11 जुलाई ( अनुपमा जैन,वीएनआई) सुन रहा है न तू... रो रही हूं मै!’दर्द भरी आवाज मे यह फिल्मी गीत गाने वाली रांची की ब्रजकिशोर ब्‍लाइंड स्‍कूल की नेत्रहीन छात्रा टुंपा अब रोयेगी नही बल्कि उसके आवाज का जादू अब दुनिया पर छा जाने वाला है.यी बात अब शायद सभी मानेंगे कि कुदरत का करिश्मा टुंपा दरअसल नियति के वरदान का जीता जागता उदाहरण है, जिसकी तकदीर देखते देखते बदल गयी है. टुंपा का अपनी कक्षा में बिना किसी बैकग्राउंड म्‍यूजिक के यूं ही गुनगाया गाया हुआ आशिकी-2 का सुपरहिट गीत ‘सुन रहा है न तू...!’ इन दिनों यूट्यूब और वॉट्सएप पर वायरल हो रहा है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। संगीत और आवाज का सालों रियाज करने वाले उसकी आवाज सुनकर सांसे थाम रहे हैं वे उसमें भविष्‍य की महान गायिका देख रहे हैं। रांची के ब्रजकिशोर ब्‍लाइंड स्‍कूल की छात्रा टुंपा गुप्‍ता ने गत 3 जुलाई को यह गाना अपनी क्‍लास में गुनगुनाया था और इसे वीडियो में कैद कर लिया गया और फेसबुक सहित हर सोशल साइट पर अपलोड कर दिया गया। देखते-देखते ही टुंपा की आवाज लाखों-करोड़ों लोगों के पास पहुंच गई। तकरीबन 2 मि‍नट 47 सेकेंड के इस वीडियो को फेसबुक पर तकरीबन 11 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है, 23 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है, जबकि अब तक तकरीबन 4 लाख लोग टुंपा की आवाज सुन चुके हैं। टुंपा पर खुदा का ऐसा प्‍यार बरस रहा है कि उसे मुंबई से गाने के ऑफर मिल रहे हैं ज‍बकि हरियाणा से उसे आंखों की रौशनी देने के लिए आर्थिक मदद के हाथ भी आगे आ रहे हैं। आलम यह है कि दिल्‍ली से तो टुंपा को संगीत की विधिवत् शिक्षा देने और उसे पढ़ाने-लिखाने का पूरा खर्चा देने के भी ऑफर आ रहे हैं। टुंपा के ऑनलाइन स्‍टार बनने और उसके अपने सितारे बदलने की शुरुआत 3 जुलाई को हुई जब एक्‍सआईएसएस के छात्रों का एक दल सामाजिक कार्य और सेवा के सिलसिले में टुंपा के ब्रजकिशोर ब्‍लाइंड स्‍कूल पहुंचा। स्‍कूल पहुंचकर इस एनजीओ के सदस्‍यों ने बच्‍चों के साथ बातचीत की और उनका इंट्रोडक्‍शन लिया। पहले तो कुछ बच्‍चे शर्माते रहे, लेकिन जब बातों ही बातों में किसी से गाना गाने, तो किसी से उसके हुनर के बारे में पूछा गया तो वहीं टुंपा ने भी अपनी आवाज में आशिकी-2 का सुपरहि‍ट गाया ‘सुन रहा है न तू..’! सुनाया। उसकी आवाज सुनकर जहां पूरी क्‍लास मंत्रमुगध थी, वहीं वहां पहुंचे एनजीओ के सदस्‍यों को टुंपा के अंदर झारखंड की लता नजर आई। बिना किसी बैकग्राउंड म्‍यूजिक के टुंपा की आवाज ने मानों समा बांध दिया और वहां पहुंचे एनजीओ के एक शख्‍स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 16 साल की टुंपा अपने जीवन में कभी स्‍कूल नहीं गई। ब्रजकिशोर ब्‍लाइंड स्‍कूल के ट्रस्‍ट्री पीपी वर्मा के अनुसार दरअसल टुंपा उडीसा में अपनी बहनों के साथ रह रही थी और उसका पिछला जीवन बेहद संघर्षों के बीच गुजरा। संघर्ष भी ऐसे थे कि मां बाप का साया सिर से उठ गया था और टुंपा 16 साल की उम्र तक स्‍कूल का मुंह नहीं देख पाई। श्री वर्मा के अनुसार टुंपा की बहनों ने उसे पढ़ाने की सोची और टुंपा गुप्‍ता बीते साल ही रांची आयी और पहली बार स्‍कूली जीवन को महसूस किया। श्री वर्मा के अनुसार 16 साल की होने के बाद टुंपा भले ही इस समय एबीसीडी सीख रही है, लेकिन उसकी आवाज और संगीत के प्रति उसकी निष्‍ठा देखकर हर कोई कहेगा कि टुंपा संगीत की एबीसीडी ही नहीं बल्कि जल्‍द ही उसकी विशेषज्ञ हो जाएगी। श्री वर्मा के मुताबिक टुंपा तकरीबन 3 सालों से संगीत सीख रही है और यह संगीत में उसका चौथा साल है। पीपी वर्मा के मुताबिक स्‍कूल की ओर से टुंपा को संगीत सिखाने और पढ़ाने-लिखाने की पूरी व्‍यवस्‍था की जाएगी। आंखों से दुनिया देखना भले ही टुंपा के लिए इस समय सपना है, लेकिन हिंदुंस्‍तान का बड़ा सिंगर बनते हुए खुदको देखना उसका सपना है। अचानक से सोशल मीडिया के जरिये फेमस हुई टुंपा को पूरे राष्‍ट्रीय और क्षेत्रिय मीडिया तेजी से कवर कर रहा है, लेकिन टुंपा लाइम लाइट में नहीं आना चाहती। वह बेहद कम बोलना पसंद करती है और अपना पूरा ध्‍यान पढ़ाई और संगीत में लगाना चाहती हैं। वी एन आई( साथ मे वीडियो देखे)

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

सीप और मोती
Posted on 3rd Mar 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india