लंदन, 16 सितम्बर, (वीएनआई) ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे आज पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन की आलोचना करते हुए कहा कि वह नेतृत्व में होड़ को लेकर चल रही अटकलों से परेशान हैं।
गौरतलब है यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने में छह महीने का समय बचा है। थेरेसा मे ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह अपने भविष्य से ज्यादा ब्रेग्जिट समझौते पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। थेरेसा मे पूरी तरह से अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने के लिए जॉनसन पर जमकर बरसीं। वहीं जॉनसन ने कहा था कि ब्रेग्जिट के लिए थेरेसा मे की जो योजना है वह ब्रिटेन के लिए आत्मघाती है। जॉनसन को टरीजा का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।
प्रधानमंत्री ने भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा मैं थोड़ी परेशान हो जाती हूं, लेकिन यह चर्चा मेरे भविष्य के बारे में नही है यह ब्रिटेन के लोगों और ब्रिटेन के भविष्य के बारे में है।’ उन्होंने कहा मैं इस पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और हम सभी को ऐसा करना चाहिए।’ नेता ने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि यूरोपीय संघ से अच्छा समझौता हो जो ब्रिटेन के लोगों के लिए भी फायदेमंद हो।
No comments found. Be a first comment here!