लंदन, 8 दिसंबर (वीएनआई)| ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन इस सप्ताहांत ईरान की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह ईरान की जेल में बंद ब्रिटिश महिला का मुद्दा उठाएंगे।
स्काई न्यूज के मुताबिक, इस ब्रिटिश महिला को ईरान सरकार के तख्तापलट की साजिश के आरोपों के तहत 2016 में ईरान में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी। ब्रिटेन की इस महिला के पास ईरान की नागरिकता भी है।
महिला जागरी रैटक्लिफ (38) को परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। जॉनसन इस दिवसीय यात्रा ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का उद्देश्य ब्रिटेन और ईरान के बीच संबंधों में सुधार लाना है।
No comments found. Be a first comment here!