नई दिल्ली, 28 सितम्बर, (वीएनआई) ब्रिटेन ने एकबार फिर से दोहराते हुए कहा कि एनएसजी की सदस्यता के लिए बिना किसी शर्त के वह भारत के नाम का समर्थन करता है।
बीते गुरुवार को एक उच्चस्तरीय मीटिंग के बाद ब्रिटेन ने इसके पीछे तर्क दिया है कि भारत ने ग्रुप में शामिल होने के लिए अपनी योग्यताओं को साबित किया है। और हम मानते हैं कि उसे इस ग्रुप का सदस्य होना चाहिए। अब यह चीन ही बता सकता है कि उसे भारत की सदस्यता को लेकर क्या आपत्ति है।' गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परमाणु व्यापार का काम एनएसजी की निगरानी में ही होता है।
वहीं राजनीतिक सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन भारत को एक जिम्मेदार देश के रूप में देखता है। गौरतलब है कि चीन के विरोध के बावजूद भारत नए सिरे से एनएसजी में अपनी एंट्री को लेकर प्रयासरत है। पिछले महीने अमेरिका के साथ 2+2 डायलॉग और अमेरिका द्वारा भारत को टियर-1 देशों में शामिल किए जाने के बाद भारत यह मानकर चल रहा है कि अमेरिका एनएसजी में उसकी एंट्री के लिए साथ देगा।
No comments found. Be a first comment here!