नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) पूरे भारत में जारी गर्मी की चुभन के बीच मौसम विभाग की ओर हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
गौरतलब है मैदान से लेकर पर्वत तक चारों ओर केवल लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल के जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है उनमे शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और किन्नौर में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ओलावृष्टि की आशंका है, विभाग के अनुसार आठ और नौ जून को मौसम साफ रहने के बाद 10 जून तक प्रदेश के कुछ ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। हालाँकि मौसम विभाग ने पहले कहा था कि हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी आज धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।
No comments found. Be a first comment here!