इंफाल/नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (वीएनआई) केन्द्र ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक मे मणिपुर में पिछले 43 दिन से जारी आर्थिक नाकाबंदी से उत्पन्न आर्थिक संकट की समीक्षा की.केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू स्थति का जायजा लेने आज मणिपुर मे है. उन्होने राज्य मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह के साथ सरकर के वरिष्ठ प्रतिनिधियो कीबैठक मे कहा कि इस चिंताजनक आर्थि्क संकट के चलते जो अमानवीय हालात बने है, उसे राज्य सरकार जल्द ही खतम करने का प्रयास करे, केन्द्र इससे निबटने मे राज्य की पूरी सहायता कर रहा है.
यूनाइटेड नगा काउंसिल की ओर से जारी आर्थिक नाकाबंदी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बीते करीब 53 दिनों से यहां नाकेबंदी जारी है जिसके कारण यहां का आम जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है. सबसे ज़्यादा असर मेडिकल सुविधाओं पर नजर आ रहा है. अस्पतालों में बुरा हाल है. यहां इमरजेंसी सेवाएं चरमरा गई है.
हालात को लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने मणिपुर सरकार से राज्य में राजमार्ग पर नगा समूह के आर्थिक नाकेबंदी समाप्त कर हालात सामान्य करने को आज कहा. रिजिजू ने कहा, ‘‘ हालात सामान्य करना राज्य सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है और उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राजमार्ग पर कोई नाकेबंदी नहीं हो. '
उन्होंने कहा कि मणिपुर में जमीनी हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं और कंेद्र सरकार चाहती है कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं राज्य सरकार से बात करुंगा और समस्या का समाधान खोजने की कोशिश की जाएगी। ' रिजिजू ने कहा कि आर्थिक गतिरोध के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमत में बढोतरी हुई है और लोग को भी काफी परेशानियांे का सामना करना पड रहा है. इसलिए हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह से कहा था कि लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग-2 बंद रहने के कारण स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गई है जिससे मणिपुर में आवश्यक एवं अन्य वस्तुओं की भारी कमी हो गई है और कानून एवं व्यवस्था भी भंग हुई है.