नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामाजिक कार्यकर्त्ता स्वामी अग्निवेश के साथ हुई मारपीट का वीडियो ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है।
गौरतलब है बीते मंगलवार को झारखंड के पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने का आरोप लगा था। हिन्दूवादी संगठनों के लोगों का कहना था कि अग्निवेश सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने स्वामी अग्निवेष के साथ मारपीट के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताते हुए आज ट्वीट कर लिखा, 'मैं लाइन में सबसे शक्तिशाली के आगे झुक जाता हूं, एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है, मैं सत्ता की ऊंच-नीच को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं, मैं कमजोर लोगों की तलाश करता हूं और उन्हें कुचल देता हूं, मैं सभी जीवित प्राणियों को अपने लिए उनकी उपयोगिता के आधार पर स्थान देता हूं, कौन हूं मैं ?'
गौरतलब है कि मंगलवार को झारखंड के पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश पर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट की गई और उनके कपड़े भी फाड़ डाले गए। हिन्दू संगठनों के लोग स्वामी अग्निवेश के दौरे पर को लेकर यहां विरोध जताने पहुंचे थे।
No comments found. Be a first comment here!