कराकस, 4 मई (वीएनआई)| वेनेजुएला की विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा है कि वे 20 मई को होने वाली राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। विपक्षी पार्टियों ने नागरिकों से इन चुनावों से दूर रहने का आग्रह किया है।
विपक्षी गठबंधन डेमोक्रेटिक यूनिटी राउंडटेबल (एमयूडी) ने मतदान के दिन राष्ट्रपति निकोलस मडुरो सरकार के खिलाफ अधिक प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। एमयूडी की ओर से कांग्रेस की नेता डेल्सा सोलोरजैनो ने कहा कि 20 मई के चुनाव का बहिष्कार करना राष्ट्रहित में है और सरकार को देश में लोकतंत्र की बहाली करनी चाहिए। हालांकि, डेल्सा ने स्पष्ट किया कि 20 मई को होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेने से यह मतलब नहीं है कि वे भविष्य में होने वाले चुनावों में भी हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मडुरो यह चुनाव जीत जाते हैं तो उनकी सरकार को मान्यता नहीं मिलेगी।
No comments found. Be a first comment here!