नई दिल्ली, 02 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली और एनसीआर में अभी लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मौसम ने आज एक बार फिर से अपना मिजाज बदल लिया है।
दिल्ली-एनसीआर में आज की शुरुआत बारिश के साथ हुई। जिस वजह से स्कूल और दफ्तर जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि मौसम में इस बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी। शनिवार को अधिकतम तापमान 22 जबकि न्यूनतम 10 डिग्री रहने की संभावना है। शाम को भी ठंडी हवा के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!