मुंबई, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदित्य ठाकरे ने ठाकरे परिवार के चुनाव न लड़ने की परंपरा को तोड़ते हुए आज नामांकन दाखिला किया।
आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन से पहले रोड शो किया। रोड शो के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता काफी जोश में दिखे। जगह-जगह फूल बरसाकर आदित्य ठाकरे का स्वागत किया गया। गौरतलब है कि दिवंगत बाल ठाकरे द्वारा 1966 में शिवसेना की स्थापना किए जाने के बाद से ठाकरे परिवार से किसी भी सदस्य ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आदित्य ठाकरे को समर्थन के लिए जनता का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा जनता की सेवा करने हमारे परिवार की परंपरा है। नई पीढ़ी, नई सोच के साथ आई है और मैं जनता के समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। मैं वचन देता हूं कि जनता जब भी बुलाएगी तब आदित्य हाजिर होंगे। वहीँ मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस ने सुबह फोन कर आदित्य ठाकरे को आशीर्वाद दिया।
No comments found. Be a first comment here!