काबुल, 20 अप्रैल, (वीएनआई) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज जोरदार धमाका हुआ है और सेंट्रल काबुल में 30 मिनट तक गोलीबारी होती रही।
आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि ब्लास्ट के बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय के बाहर गोलीबारी जारी है। रहिमी ने बताया करीब 11:40 मिनट पर कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के करीब एक धमाके की आवाज सुनी गई थी। इसके बाद यहां पर गोलियों की भी आवाजें आईं। धमाकों के बाद करीब 30 मिनट तक फायरिंग की आवाज सुनी गई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।हालांकि अभी तक किसी के भी मारे जाने की कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। गौरतलब है अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में तालिबान और आईएसआईएस दोनों ही तेजी से सक्रिय हैं।
No comments found. Be a first comment here!