रावलपिंडी, 24 जून, (वीएनआई) पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित एक मिलिट्री हॉस्पिटल में बीते रविवार को जोरदार ब्लास्ट की खबरें हैं।
गौरतलब है ट्विटर पर इस खबर के आने के बाद से ही हलचल मची हुई है क्योंकि इसी अस्पताल में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का इलाज जारी है। वहीं चर्चा है कि पाकिस्तान मिलिट्री ने मीडिया को पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया था ताकि इस घटना की कवरेज किसी भी कीमत पर न होने पाए।
क्वेटा से एक मानवाधिकार कार्यकर्ता अहसान उल्ला मियांखली ने आरोप लगाया कि सेना ने मीडिया को इस इलाके में प्रतिबंधित कर दिया है। उनका कहना था कि सेना नहीं चाहती है कि इस घटना की कवरेज हो सके। मियांखली ने ही दावा किया कि जिस अस्पताल में ब्लास्ट हुआ है, वहीं पर जैश सरगना मसूद अजहर भर्ती है।
No comments found. Be a first comment here!