मेक्सिको सिटी 21 दिसंबर (वीएनआई) मेक्सिको में पटाखों के एक बाज़ार में हुए धमा्कों में 26 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 70 लोग घायल हो गये
ये धमाके राजधानी मेक्सिको सिटी से 32 किलोमीटर दूर खुली जगह पर लगने वाले सैन पाब्लिटो पटाखा बाज़ार में मंगलवार दोपहर बाद हुए , उस समय बाज़ार मे क्रिस्मस और नये साल की खरीदारी के लिये ्भारी भीड़ जमा थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्टॉल में आग लगी, जिसके बाद धमाकों का सिलसिला शुरू हो गया.
इसके बाद पूरे इलाक़े में धुआँ भर गया और लोग अफ़रा-तफ़री के बीच भागने लगे.
धमाकों के बाद चिकित्साकर्मी और पुलिस की टीमें मौक़े पर पहुँच गई. मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो ने कहा है कि रक्षा सेवाएँ भी सहायता में जुट गई हैं.
गौरतलब है कि सैन पाब्लिटो बाज़ार में 2005 और 2006 में भी आग लगी थी. सितंबर 2005 में मेक्सिको के स्वतंत्रता दिवस समारोहों के ठीक पहले भी वहाँ कई धमाके हुए थे जिनमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे.