ढाका, 04 जनवरी, (वीएनआई) बांग्लादेश में 11वें संसदीय चुनाव के बाद नव निर्वाचित सांसदों ने बीते गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वहीं विपक्षी सदस्यों ने समारोह का बहिष्कार कर दोबारा चुनाव की मांग तक उठाई।
खबरों के अनुसार बांग्लादेश संसद की अध्यक्ष शीरीन शर्मिन चौधुरी ने ढाका के संसद परिसर के शपथ ग्रहण कक्ष में सुबह 11 बजे एक समारोह में प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी नीत विपक्षी गठबंधन ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया।
गौरतलब है 30 दिसंबर को हुए चुनाव में हसीना की अगुवाई में आवामी लीग ने कुल 299 सीटों में से 257 सीटों पर जीत दर्ज की जिससे लगातार तीसरी बार हसीना के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया था। यहां कुल 300 सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हुए थे। एक सीट गैबंधा-3 पर चुनाव एक उम्मीदवार की मौत की वजह से टालना पड़ा।
No comments found. Be a first comment here!