काहिरा, 25 नवंबर (शोभनाजैन/वीएनआई) मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई में आतंकवादियों द्वारा कल जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद पर भीषंण आतंकी हमले की भारत सहित दुनिया भर मे तीव्र भर्तसना हुई है.इस हमले मे कम से कम 235 नमाजियों की मौत हो गई और 109 अन्य घायल हो गए. मिस्त्र की वायुसेना ने उत्तरी सिनाई प्रांत में मस्जिद पर हुए भीषण हमले के कुछ ही घंटों के भीतर कई आतंकवादियों को मार गिराया और उनके वाहन नष्ट कर दिए.
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बर्बर आतंकी हमले की कड़ी भर्तसना करते हुए कहा कि धार्मिक स्थल पर किये गये इस हमले की भारत तीव्र भर्तसना करता है, निर्दोष लोगो की हत्याओ पर सम्वेदना व्यक्त करता है विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस हमले की तीव्र भर्तसना करते हुए इस बारे मे मिस्त्र के विदेश मंत्री से बात कर अपनी सम्वेदना व्यक्त की है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने भी इस बर्बर और कायराना आतंकवादी हमले की निंदा की है.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आतंकवादी हमले पर शोक जताने के लिए राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी से फोन पर बात की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय 'बर्बर आतंकवादी' समूहों को बर्दाश्त नहीं करेगा. कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन त्रुदो सहित दुनिया भर के नेताओ ने इस हमले पर शोक जताया है.
आतंकवादियों ने कल जुमे की नमाज के दौरान अल-अरिश शहर में स्थित अल-रौदा मस्जिद पर बम से हमला करने के बाद गोलीबारी की हमले के तुरंत बाद राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाकर सुरक्षा हालात का जायजा लिया था. मिस्त्र की सेना के प्रवक्ता तामेर एल-रफाई ने एक बयान में कहा कि वायुसेना ने उत्तरी सिनाई के आसपास के क्षेत्रों में आतंकवादियों के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं और जानलेवा हमले में प्रयुक्त वाहन नष्ट कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के हथियार डिपो को भी निशाना बनाया गया है उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ बल प्रयोग की बात कही थी. मिस्र सरकार ने हमले के बाद तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
दोनों नेताओं की फोन पर हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय बर्बर आतंकवादी समूहों को बर्दाश्त नहीं कर सकता है और उसे आतंकवाद और चरमपंथ को उसके सभी स्वरूपों में हराने के अपने प्रयास तेज करने चाहिए.' बातचीत के दौरान ट्रंप ने मिस्र हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया. व्हाइट हाउस के अनुसार ट्रंप ने हमले की निंदा की और दुहराया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका हमेशा मिस्र के साथ खड़ा रहेगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदु ने एक बयान में कहा कि वह आतंकवादी हमले से सकते और सदमे में हैं. उन्होंने कहा कि कनाडा के सभी लोगों, अपनी ओर से मैं हमला पीड़ितों के मित्रों और परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हम सभी घायलों के जल्दी और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने भी इस बर्बर और कायराना आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए अपने बयान में कहा है कि ऐसा करने वालों को और इससे किसी भी रूप में जुड़े लोगों को न्याय की जद में लाया जाना चाहिए.
No comments found. Be a first comment here!