बर्लिन, 28 मार्च (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने टेलीफोन पर बातचीत में यूरोपीय संघ (ईयू) और अमेरिका के बीच व्यापार नीति पर वार्ता का आह्रान किया।
जर्मनी सरकार के प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट के हवाले से कहा, चांसलर ने नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रणाली को ध्यान में रखते हुए यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार नीति पर वार्ता प्रक्रिया का आह्रान किया है। अमेरिका ने इस्पात और एल्यूमिनियम शुल्क पर यूरोपीय संघ और छह अन्य अर्थव्यवस्थाओं को अस्थायी छूट देने का निर्णय लिया है जिस पर इस महीने के शुरू में ट्रंप द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।
दुनिया भर के व्यापारिक समूहों और व्यावसायिक भागीदारों के व्यापक विरोध के बावजूद ट्रंप ने दो सप्ताह पहले आयातित स्टील पर 25 प्रतिशत शुल्क और एल्यूमीनियम पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी जो पिछले शुक्रवार से प्रभाव में आ गया। सीबर्ट के मुताबिक, मर्केल और ट्रंप ने इस दौरान दोनों देशों की सरकारों के बीच लगातार करीबी सहयोग बनाए रखने की इच्छा की पुष्टि की।
No comments found. Be a first comment here!