अस्ताना (कजाकिस्तान), 03 अगस्त, (वीएनआई) भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने तीन मध्य एशियाई देशों के दौरे के पहले चरण में आज कजाकिस्तान पहुंची। जहाँ उन्होंने कजाकिस्तान के लोगों की गर्मजोशी से स्वागत के लिए तारीफ की। साथ ही उन्होंने कजाकिस्तान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा- सुषमा स्वराज ने अस्ताना में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे जानकारी दी गई थी कि अस्ताना दुनिया की सबसे ठंडी राजधानियों में शुमार है लेकिन कजाकिस्तान के लोगों के स्वागत की गर्मजोशी इस ठंड को महसूस नहीं होने देती।'
वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अपनी अस्ताना यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज कजाकिस्तान के विदेश मंत्री कैरात अबदराखमनोव से मुलाकात करेंगी। स्वराज तीन मध्य एशियाई देशों के दौरे पर हैं जिसमें वह किर्गीस्तान और उज्बेकिस्तान भी जाएंगी। विदेश मंत्री बनने के बाद स्वराज की इन देशों पर यह पहली यात्रा है।
No comments found. Be a first comment here!