काबुल, 2 जुलाई (वीएनआई) अफगानिस्तान के जावजान प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने तालिबान के 10 लड़ाकों के सिर कलम कर दिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय समाचार पत्र वेसा के हवाले से रविवार को बताया कि आईएस के आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह दारजाब जिले के अकबालक गांव पर कब्जा कर लिया और तालिबान के 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
पिछले कई सप्ताह में अफगान जिले के कई हिस्सों पर कब्जे के लिए तालिबान और आईएस के बीच जंग बढ़ी है।
हालांकि, 10 आतंकवादियों के सिर कलम किए जाने पर अभी तक न ही तालिबान ने और न ही आईएस ने कोई टिप्पणी की है।
--आईएएनएस