बेंगलुरु, 24 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार के गिरने के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गठबंधन के भविष्य को लेकर कहा कि दोनों दलों ने अभी तक इस पर चर्चा नहीं की है।
जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि आज, हमने अपने विधायकों को भविष्य की रणनीति बनाने के लिए बुलाया है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारी पार्टी को विकसित करना है, कर्नाटक के लोगों का विश्वास हासिल करना है। इसी के लिए कैसे बढ़ेंगे इस पर चर्चा होगी। वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखते हैं, मुझे नहीं पता। मैं भविष्य के लिए कांग्रेस के नेताओं के रुख के बारे में नहीं जानता। हमने अभी तक कुछ भी चर्चा नहीं की है। गौरतलब है कि 14 महीने तक जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की अगुवाई करने वाले एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को इस्तीफा दिया था। कल ही कुमारस्वामी फ्लोर टेस्ट पास करने में कामयाब नहीं हो सके।
No comments found. Be a first comment here!