सियोल, 5 जुलाई (वीएनआई)| दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने आज संयुक्त बैलिस्टिक मिसाइल सैन्याभ्यास शुरू किया। यह संयुक्त सैन्याभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बैलिस्टि मिसाइल (आईसीबीएम) के सफल परीक्षण के एक दिन बाद हुआ है।
सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने जारी बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की मिसाइल इकाइयों ने सुबह सात बजे पूर्वी सागर में संयुक्त सैन्याभ्यास किया। इस संयुक्त सैन्याभ्यास में दक्षिण कोरिाय की सेना का हयूनमू-2 बैलिल्टिक मिसाइलें और अमेरिकी सेना की आठ एटीएसीएमएस मिसाइलों ने हिस्सा लिया। यह संयुक्त सैन्याभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा एक दिन पहले ही नई प्रकार के आईसीबीएम परीक्षण के बाद हुआ है।