नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई) नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के किसानों के साथ नए कृषि सुधार के कानूनों पर बात करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विरोध कर रहे किसानों को समझाने की भी कोशिश करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री ने अपने पिछले कुछ कार्यक्रम में किसानों को किसी न किसी तरह से आश्वत करने की कोशिश जरूर की है। लेकिन वो सारे असफल रहे हैं।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बीते गुरुवार को ट्वीट कर किसानों से कहा था कि उनकी सरकार सबका साथ सबका विश्वास पर काम करती है, ऐसे में किसानों को सरकार किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होने देगी। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी अब नए कृषि कानूनों को लेकर किसान से संपर्क करने के अभियान को तेजी से बढ़ा रही है। गौरतलब है पिछले 22 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग सीमा पर केंद्र सरकार द्वारा लाए तीन नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।