नई दिल्ली, 22 अप्रैल (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में सेना के शिविर पर हुए तालिबान आतंकवादियों के हमले की आज निंदा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मजार-ए-शरीफ में हुए इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमारी प्रार्थनाएं एवं संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस जघन्य कृत्य में अपनों को खोया है।"
गौरतलब है अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के सबसे बड़े सैन्य शिविरों में से एक 209 शाहीन कॉर्प्स आधार शिविर पर हुए हमले में 80 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जिनमें से अधिकांश सैन्यकर्मी हैं। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में करीब 70 लोग घायल हुए हैं। 10 तालिबान आतंकवादी भी मारे गए हैं।
वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा, "भारत 21 अप्रैल को मजार-ए-शरीफ में हुए दु:खद आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। इसमें अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के बहादुर कर्मियों सहित कई लोगों की जान गई। बयान में भारत के लोगों और सरकार की तरफ से अफगानिस्तान लोगों और वहां की सरकार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है।