मॉस्को, 11 जुलाई (वीएनआई)| बीते सोमवार को रूस के मॉस्को शहर में एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से 14 लोग घायल हो गए। घायलों में एक बच्चा भी है।
एक समाचार एजेंसी ने रूसी मीडिया के हवाले से बताया कि यह आग दमित्रोवस्को राजमार्ग पर एक शॉपिंग मॉल में लगी। आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी और जल्द ही इसने भयावह रूप ले लिया। समाचार एजेंसी तास ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "काले धुएं के गुब्बार को उठते देखा जा सका था। इमारत से तत्काल ही 2,000 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया। बचावकर्मियों का कहना है कि अंदर और भी लोग फंसे हो सकते हैं। वहीं आपातकाल मंत्रालय का कहना है कि दमकल विभाग की 48 इकाइयों और 150 दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया है।