बीजिंग, 14 दिसम्बर (वीएनआई)। बिल इंग्लिश को न्यूजीलैंड का नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बीते मंगलवार को शुभकामनाएं दी। अपने संदेश में ली ने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के महत्वपूर्ण देशों के रूप में चीन और न्यूजीलैंड के व्यापक तौर पर समान हित हैं।
चीनी प्रधानमंत्री ली ने कहा कि हाल के कुछ सालों में चीन और न्यूजीलैंड के संबंध सुचारू रूप से विकसित हुए हैं और विभिन्न क्षेत्रों में इनके उपयोगी सहयोग से दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि अगला साल चीन और न्यूजीलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ के रूप में चिन्हित किया जाएगा। चीनी प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह अपने न्यूजीलैंड समकक्ष के साथ आपसी सम्मान, समानता और लाभ के आधार पर दोनों देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग का विस्तार और मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान बढ़ाने को उत्सुक हैं, जिससे चीन-न्यूजीलैंड व्यापक रणनीतिक भागीदारी को एक नए स्तर पर ले जाया जा सके।