तेल अवीव, 27 अप्रैल (वीएनआई)| दक्षिणी इजरायल के नेगेव रेगिस्तान में बाढ़ में बहने के बाद इजरायल के नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य शख्स को भी लापता घोषित किया गया है और बड़े पैमाने पर पुलिस, दमकलकर्मी और सेना के जवान उसकी तलाश कर रहे हैं।
ये किशोर प्री आर्मी स्कूल के लगभग 23 लड़कों और लड़कियों के समूह में थे, जो जाफिट वाडी में हाइकिंग के लिए गए थे कि तभी बाढ़ आ गई। बीरशेबा में सोरोका अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि लगभग 15 युवाओं को बचा लिया गया है जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। इस बचाव अभियान में यासूर सेना के तीन हेलीकॉप्टर, दो ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर, एक अपाचे और सेना की विशेष इकाई 669 के बचावकर्मी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!