नई दिल्ली, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की के साथ कथित गैंगरेप और हत्या के मामले की जांच के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सीबीआई जांच के लिए केंद्र से सिफारिश की है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से यूपी सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। इससे पहले आज अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी हाथरस पहुंचे थे। दोनों ने यहां परिवार से बात की और फिर लखनऊ लौट गए।
गौरतलब है हाथरस में हुई घटना को लेकर देशभर में गुस्सा देखने को मिला है। वहीं मामले में पीड़िता के परिवार ने प्रशासन और योगी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी और कई संगठनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।
No comments found. Be a first comment here!