संयुक्त राष्ट्र, 2 जून (वीएनआई)| संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने निकारागुआ में चल रही हिंसा की निंदा की। निकारागुआ के मनागुआ में बुधवार को प्रदर्शनों के दौरान कई प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उपप्रवक्ता फरहान हक ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि महासचिव ने हिंसा की जांच के लिए मानवाधिकारों पर अंतर अमेरिकी आयोग के विशेषज्ञों की समिति के गठन का स्वागत किया है और निकारागुआ सरकार से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। बयान के मुताबिक, गुटेरेस ने निकारागुआ का दौरा करने के लिए मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायोग कार्यालय के आग्रहों पर विचार करने का भी आह्वान किया है।
No comments found. Be a first comment here!