तेहरान, 26 नवंबर, (वीएनआई) ईरान की इराक से लगी पश्चिमी सीमा के निकट बीते रविवार रात 6.3 रिएक्टर पैमाने पर भूकंप के तेज झटकों की वजह से कम से कम 170 घायल लोग हो गए।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार यह भूकंप केरमनशाह प्रांत के सरपोल-ए-जहाब इलाके में आया। इसका केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। हालांकि ईरान टीवी ने इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई है।
यह भूकंप उथला था और यह गंभीर क्षति का कारण बन सकता है। इसका असर इराक की राजधानी बगदाद तक महसूस किया गया। अर्द्धशासकीय न्यूज एजेंसी फार्स ने बताया कि ईरान के सात प्रांतों में इसका असर महसूस किया गयां है । स्थानीय प्रशासन ने छह राहत दलों को भूकंप वाली जगह के लिए रवाना कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!