लाहौर, 08 मई, (वीएनआई) पाकिस्तान के लाहौर स्थित दाता दरबार के बाहर आज ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि ब्लास्ट में अब तक 15 लोग घायल है।
पुलिस का कहना है कि धमाके में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि ब्लास्ट क्यों हुआ और यह किस तरह का धमाका था। शुरुआती जानकारी के अनुसार ब्लास्ट दाता दरबार के गेट नंबर दो पर खड़ी पुलिस की दो गाड़ियों में हुआ है। पुलिस की ओर से यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं दरगाह के आसपास भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया है।
गौरतलब है दाता दरबार दरगाह साउथ एशिया का सबसे पुराना धार्मिक स्थल है। यह दरगाह लाहौर के सबसे पुराने हिस्से में स्थित है। हर वर्ष यहां पर सुन्नी और शिया दोनों ही समुदायों से मुसलमान अनुयायी आते हैं और प्रार्थना करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!