नई दिल्ली 12 अक्टूबर (वीएनआई) नेपाल की संसद ने नए प्रधानमंत्री के तौर पर खड्गा प्रसाद ओली को चुने जाने के बाद पी एम मोदी ने ट्वीटर के ज़्रिये उन्हे बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट मे लिखा, 'श्री केपी ओली से बात की। उन्हें बधाई दी और भारत आने का न्योता दिया। हम नेपाल के साथ संबंधों को महत्व देते हैं तथा उन्हें और प्रगाढ़ करना चाहते हैं।' दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत ऐसे समय हुई है, जब नेपाल द्वारा नये संविधान को अपनाने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध असहज हो गए हैं।
64 वर्षीय ओली नेपाल में नए संविधान के तहत चुने गए पहले प्रधानमंत्री हैं.गौरतलब है कि नेपाल में नए संविधान के लागू होने के बाद चल रही उथल बीच के बीच प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. और देश के नए संविधान को लेकर भारत के साथ महत्वपूर्ण कारोबारी नाके को अवरुद्ध करने और प्रदर्शनों के बीच राजनीतिक दलों के आम सहमति बनाने में विफल रहने के बाद संसद नए प्रधानमंत्री के चुनाव की तैयारी में कर रही थी.ओली को नेपाल की राजशाही का समर्थन करने वाली पार्टी आरपीपी और माओवादियों का समर्थन हासिल था.पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला भी इस दौड़ में शामिल थे
उल्लेखनीय है कि नए संविधान के लागू होने के बाद मधेशी समुदाय के विरोध प्रदर्शन के कारण नेपाल ऊर्जा संकट से भी जूझ रहा है.मधशी समुदाय के विरोध के कारण भारत से मिलने वाले ईंधन और दूसरे ज़रूरी सामानों की आपूर्ती में आ रही बाधा से नेपाल को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है.
गौरतलब है कि नेपाल ने आरोप लगाया है कि नए संविधान की घोषणा के बाद भारत ने उसकी आर्थिक नाकेबंदी कर दी है। नए संविधान को तराई क्षेत्र में रह रहे भारतीय मूल के मधेसी समुदाय के हितों के खिलाफ होने के तौर पर देखा जा रहा है।