काबुल,23 जुलाई(वीएनआई) काबुल में आज दोपहर बिजली की लाईन बिछाने की एक परियोजना को ले कर आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान दो भीषण विस्फो्टो की खबर है, जिसमे काफी संख्या मे लोगो के हताहत होने की खबर है.अफगानिस्तान की टोलो न्यूज के अनुसार यह विस्फोट आज दोपहर में काबुल के दहमजंग सर्किल में तब हुई जब प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल थे.अधिकारियों ने इस धमाके के विषय में सूचना दी है कि इस धमाके में 3 आत्मघाती हमलावर रैली में शामिल थे. प्रारंभिक समाचारो के अनुसार इस हमले में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है.इसके अलावा 160 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.खबरो के अनुसार प्रदर्शनकारी बिजली परियोजना अपने प्रांत त क नही ले जाये जाने पर विरोध् कर रहे थे.अफगानिस्तान मे बिजली की भारी किल्लत है
अभी किसी गुट ने इस हमले की जिम्मेवारी नही ली है.
गौरतलब है कि आज काबुल की सड़कों पर सरकार के एक 500 केवी के पावर लाइन प्रोजेक्ट का विरोध करने के लिए सैकड़ों लोग उतरे थे. इस प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल थीं. वीएनआई