काबुल, 13 दिसंबर, (वीएनआई) अफगानिस्तान में लगातार बढ़ती हिंसा के बीच राजधानी काबुल में आज सुबह दूसरे दिन आईईडी ब्लास्ट में दो लोगो की मौत हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार काबुल के पीडी15 जिले में आईईडी ब्लास्ट में एक वाहन को निशाना बनाया गया। जिसमे दो लोगों की मौत हो गई गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं एक वीडियो में ब्लास्ट के बाद सड़क किनारे एक वाहन जलता दिखाई दे रहा है। गौरतलब है इससे पहले शनिवार सुबह काबुल के कई इलाकों में कम से कम राकेट दागे गए थे। वहीं आज फिर राजधानी में ब्लास्ट हुआ है।